Vayam Bharat

मुंगेर: घर में चल रहा था अवैध मिनी गन फैक्ट्री, मुंगेर पुलिस के उड़े होस, पांच अरेस्ट

Bihar: मुंगेर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कंचनगढ़ स्थित एक मकान में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है, जहां पुलिस को देख एक लोग फरार हो गए और पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने मुफसिल थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि, गुप्त सूचना मिली कि कंचनगढ़ स्थित एक मकान में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है, इसी सूचना पर मुफसिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार, पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार और सशस्त्र बल के साथ छापेमारी हुई. पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया.

एक बेस मशीन, एक ड्रिल मशीन ,13 लोहे का ट्रिगर जब्त

छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक बेस मशीन, एक ड्रिल मशीन, एक अर्ध निर्मित कट्टा सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण को बरामद किया, इस मामले में शिवम यादव को गिरफ्तार किया गया है.

एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि इस छापेमारी के दौरान पांच लोग को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार शिवम यादव के घर में मिनी गन फैक्ट्री संचालित कर अवैध हथियार बनाऐ जा रहे थे. पाचों गिरफ्तार युवक शिवम यादव, संकेत कुमार, सचिन कुमार,मो जावेद,संजय शर्मा है एसडपीओ ने कहा कि फरार एक लोगों को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

Advertisements