Munger News: बिहार के मुंगेर में मां-बेटे सहित 3 की मौत, नहाने के दौरान सभी बाढ़ के पानी में बहे, मचा हड़कंप

बिहार के मुंगेर में एक ही परिवार के तीन लोगों की बाढ़ के पानी में बह जाने से बुधवार (03 सितंबर, 2025) को मौत हो गई. मरने वालों में मां-बेटे और महिला की भतीजी है. घटना हरिणमार थाना क्षेत्र के झौवा बहियार गांव की है. घटना से मृतकों के परिवार में हड़कंप मच गया है. यह हादसा बुधवार दोपहर का है.

मृतकों की पहचान 35 वर्षीय लक्ष्मी देवी, उसके पुत्र ऋषिकांत कुमार (09 वर्ष) और 15 वर्षीय भतीजी प्रिया कुमारी के रूप में की गई है. प्रिया महिला की भतीजी थी. घटना की जानकारी मिली तो स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची. एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. इसके बाद तीनों शवों को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. जब तक तीनों को बचाया जाता इनकी मौत हो चुकी थी.

एक-दूसरे को बचाने में तीनों लोग बहे

इस घटना को लेकर मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर रजक ने कहा कि अभी गंगा नदी में बाढ़ आई है जिससे पूरी पंचायत पानी से घिरी हुई है. गांव की सड़कें डूब गई हैं. सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है. इसी क्रम में नहाने के दौरान अचानक पानी का तेज बहाव आ गया जिससे ये तीनों (मरने वाले लोग) बह गए. एक-दूसरे को बचाने में इन सबकी मौत हुई है.

बहने लगा बेटा तो बचाने गई मां, और…

वहीं गांव के लोगों का कहना है कि लक्ष्मी देवी अपने पुत्र ऋषिकांत के साथ नहा रही थी. इसी दौरान उसकी भतीजी प्रिया कुमारी भी पहुंची. पानी का तेज बहाव आया तो ऋषिकांत बहने लगा. ऐसे में उसकी मां लक्ष्मी देवी अपने पुत्र को पकड़ने के लिए पानी में जाने लगी. यह देख प्रिया भी दोनों को पकड़ने पानी में चली गई. इस तरह तनों बह गए.

तीनों शवों को बरामद करने के बाद हरिणमार थाने की पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. जिला आपदा पदाधिकारी कमल किशोर ने बताया कि मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपया मुआवजा दिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement