मध्यप्रदेश के श्योपुर में हाथ ठेले एवं गुमटी दुकानदारों पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर गरीब महिला और पुरुषों ने हंगामा कर दिया. जिला प्रशासन के निर्देश पर की जा रही इस कार्रवाई का विरोध गरीब लोगों के साथ कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया.
श्योपुर विधायक बाबू जंडेल और कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा समेत अन्य कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी विरोध जताया. इस दौरान दोनों विधायकों ने भी जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए साफ कह दिया कि गरीब जनता के साथ बह हमेशा खड़े है. बह गरीबों के साथ कभी अन्याय नहीं होने देंगे अगर जनता के लिए उनको जेल में जाना पड़े तो जाएंगे. विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि गरीबों की दुकानों और रोजी रोटी का साधन छीनना बेदह शर्मनाक है. नगर पालिका प्रशासन गरीबों पर इस कार्रवाई को पूरी तरह से तुरंत बंद करे.
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता और कांग्रेस जिला अध्यक्ष मांगीलाल फौजी ने भी सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि इस प्रकार गरीबों पर अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर हाल में छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-फेरी वालों के साथ खड़ी है.
इस मौके पर बड़ी संख्या में हाथ ठेले एवं गुमटी संचालक भी मौजूद रहे, जिन्होंने कहा कि नगर पालिका की कार्रवाई से उनकी आजीविका खतरे में है. उनका कहना है कि परिवार पालने का यही एक साधन है, जिसे प्रशासन उजाड़ने पर तुला हुआ है.
कांग्रेस नेताओं के हस्तक्षेप के बाद नगर पालिका परिषद के अधिकारी ने आश्वासन दिया कि दुकानदारों की समस्याओं पर विचार किया जाएगा। हालांकि कार्रवाई रोकने को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है.
महिला बोली चोरी, डकैती, और वैश्यावृति करें क्या हम
चाय की गुमटी लगाकर अपने बच्चों का पेट पालने वाली महिला राजकुमारी जाटव ने कहा कि में चाय की गुमटी लगाकर अपने बच्चों का भरण पोषण करती हु. उस पर नगर पालिका प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई कर दी. शहर में अतिक्रमण हो रहा है. और रसूखदारों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही प्रशासन नगर पालिका प्रशासन गरीबों की रोजी रोटी पर ही बुलडोजर चला रही है. नगर पालिका प्रशासन अगर अब इस तरह की कार्रवाई करेगा तो में अपने बच्चों के साथ बही फांसी लगाकर आत्महत्या करूंगी.