गौरेला पेंड्रा मरवाही : भाजपा प्रदेश संगठन ने आज पेंड्रा गौरेला नगरीय निकाय पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी, गौरेला नगर परिषद से भाजपा ने मुकेश दुबे को प्रत्याशी बनाया है मुकेश दुबे पार्टी संगठन में कोषाध्यक्ष के पद पर है वही पेंड्रा नगर परिषद के लिए बीजेपी ने रितेश फरमानिया को प्रत्याशी बनाया है.
वही रितेश फरमानिया सह-कोषाध्यक्ष के पद पर है, प्रत्याशी घोषणा पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दोनों प्रत्याशियों को बधाई दी है, प्रत्याशियों की घोषणा के बाद समर्थको में खुशी की लहर है.
इन दोनों उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही जिले के सभी तीन नगरीय निकायों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों का ऐलान पूरा हो गया है. यह घोषणा स्थानीय नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद की गई है.
गौरतलब है कि शनिवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी जिसमें मरवाही नगरपंचायत के लिए अध्यक्ष पद के लिए अनीता दिलीप गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है.
गौरेला नगर पालिका 15 वार्ड, पेंड्रा नगरपालिका 15 वार्ड और मरवाही नगर पंचायत के 15 वार्डों के पार्षद उम्मीदवार की घोषणा हुई . भाजपा पेंड्रा नगर पालिका, मरवाही नगर पंचायत, गौरेला नगर पालिका के सभी 45 पार्षदों की घोषणा की गई थी.