छत्तीसगढ़ में नगर पालिका कर्मचारी हड़ताल पर, कल से ठप होंगी सरकारी सेवाएं!

पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में कल 11 दिसंबर से नगर पालिका के कर्मचारी अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने वाले हैं. इसी क्रम में राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद में भी आज कार्यरत कर्मचारियों ने मुख्य नगर अधिकारी और एसडीम को ज्ञापन सौंपा है.

Advertisement

अपनी 6 सूत्रीय मांगों से शासन प्रशासन को अवगत कराया है. कर्मचारियों ने बताया कि उनकी मांगों में ट्रेजरी के माध्यम से वेतन भुगतान, नगरी निकाय कर्मचारी को ओल्ड पेंशन स्कीम योजना लागू करने.

Ads

छठवें और सातवें वेतनमान की एरियस राशि प्रदान करने अनुकंपा नियुक्ति शीघ्र करने 10 वर्ष सेवा पश्चात अधिकारी कर्मचारियों को पदोन्नति शीघ्र करने एवं निकायों में ठेका पद्धति को समाप्त कर ठेका कर्मचारियों को निकाय में सम्मिलित करने की मांग शामिल है.

आपको बता दें कि कल से नगर पालिका कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद नगरीय क्षेत्रों में जलापूर्ति, सफाई व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था एवं राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़े तमाम सरकारी कार्य प्रभावित होंगे.

शशांक उपाध्याय 

Advertisements