अमेठी: मुंशीगंज में नशे में धुत होकर इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी से अभद्रता करने वाले ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्र की हरकतों की जांच अब अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. जांच समिति ने शुक्रवार को घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए. ड्रग इंस्पेक्टर का भी बयान दर्ज किया गया है.
समिति ने मेडिकल रिपोर्ट और वीडियो साक्ष्यों के आधार पर प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसमें ड्रग इंस्पेक्टर के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है. इससे उनके द्वारा कर्मचारी सेवा नियमावली का उल्लंघन की बात सामने आई है. हालांकि जांच टीम ने रिपोर्ट सार्वजनिक करने से इन्कार किया है. मामले में शासन स्तर से भी कड़ा रुख अपनाए जाने की संभावना जताई जा रही है.
अधिकारियों ने बताया कि घटना की गंभीरता और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर शासन ने संज्ञान ले लिया है. ड्रग इंस्पेक्टर की हरकतों से विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा है. ज्ञात हो कि बुधवार शाम मुंशीगंज में ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्र ने बीच सड़क पुलिस टीम से न सिर्फ बहस की, बल्कि थाना प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी का गिरेबान पकड़कर हाथ मरोड़ दिया था.