दुर्ग पुलिस ने 11 साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी कुंवर सिंह ठाकुर उर्फ सन्नी (41) को गिरफ्तार किया है। आरोपी कुरूद का रहने वाला है, जो साल 2014 से हत्या के एक मामले में फरार था। वह लगातार अपना भेष और ठिकाना बदलकर गिरफ्तारी से बच रहा था।
दुर्ग पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि यह घटना 17 मार्च 2014 को नंदिनी टाउनशिप के वार्ड क्रमांक 13 में हुई थी। होली के दिन हुए एक विवाद में युवक राकेश दास की बेरहमी से पिटाई की गई थी। इससे पहले 6 आरोपी पकड़े जा चुके है।
पानी पाउच मांगने पर हुआ था विवाद
राकेश के साथी विष्णु ने पुलिस को बताया था कि वे आरोपीगण के पास पानी पाउच मांगने गए थे, जिस पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लकड़ी के पट्टे से हमला कर दिया। गंभीर चोटों के कारण राकेश की मौत हो गई थी।
पुलिस ने इस मामले में धारा 302 सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था। जांच के दौरान जसपाल सिंह, रतन दत्ता, दीपक धर, मंजीत सिंह, रितेश पासवान और दीपक उर्फ मोनू शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। हालांकि, मुख्य आरोपी कुंवर सिंह उर्फ सन्नी वारदात के बाद से ही फरार था।
पुलिस से बचने भेष बदल रहा था
पुलिस उसके खिलाफ धारा 173(8) के तहत लगातार विवेचना कर रही थी। कुंवर सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था और पुलिस को गुमराह करने के लिए अलग-अलग भेष में रहता था।
साइबर तकनीक और सूचना संकलन की मदद से पुलिस को उसके जामुल थाना क्षेत्र के कुरूद स्थित निवास ढाचा भवन में छिपे होने की जानकारी मिली।इस सूचना के आधार पर, 18 सितंबर 2025 को पुलिस टीम ने छापा मारकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ के दौरान कुंवर सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।
बता दें कि इस मामले में पहले ही छह आरोपी जेल जा चुके हैं और अब सातवें आरोपी की गिरफ्तारी से 11 साल पुराने मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।