Left Banner
Right Banner

हत्या के आरोपी नीलेश साकेत ने रीवा न्यायालय में किया सरेंडर, कई माह से चल रहा था फरार

रीवा: गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी नीलेश साकेत ने रीवा कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। आपको बता दें कि नीलेश साकेत ने अपने साथी उमेश साकेत के साथ मिलकर गोविंदगढ़ के देवलेहा टोला टीकर पर लाठी से छोटेलाल साकेत पर हमला किया था। इस हमले में घायल हुए व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या की धाराएं बढ़ाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी।

मारपीट की इस घटना के बाद पुलिस ने शुरुआत में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। हालांकि, छोटेलाल साकेत की मौत के बाद, पुलिस ने मामले में हत्या की धारा बढ़ा दी और एक आरोपी उमेश साकेत को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, मुख्य आरोपी नीलेश साकेत कई महीनों से फरार चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा नीलेश साकेत की गिरफ्तारी के लिए दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, नीलेश मंगलवार रात को अपने गांव लौटा था और उसने अगले दिन स्वयं रीवा कोर्ट में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।

Advertisements
Advertisement