मामूली विवाद में गाड़ी चढ़ाकर हत्या: गुस्से में जान ली, आरोपी गिरफ्तार..

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में मामूली विवाद में वाहन से कुचल कर हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। शंकर लाल यादव, निवासी वार्ड क्रमांक 13, साजा ने थाना साजा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 जून को रात करीब आठ बजे वह और रतनू नेताम नं. 13 साजा तालाब पचरी में शराब पीने बैठे थे। उसी समय आरोपी मालवेन्द्र बनर्जी पहुंचकर उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। वह कहने लगा कि तुम लोग मेरे घर धान ओसाई का काम किए हो जिसकी मजदूरी को बार-बार मांगते हो और लोगों को बताकर मेरी बेईज्जती करते हो।

Advertisement

बोलेरो से तीनों को मारी टक्कर

वह इसके बाद गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद जब शंकर, रतनू एवं नरेश निषाद पैदल शराब पीने शराब भट्ठी की ओर जा रहे थे, कि तभी मालवेन्द्र बनर्जी ने अपने बोलेरो गाड़ी को तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए तीनों को पीछे से टक्कर मार दी। इससे शंकर लाल यादव और नरेश निषाद रोड के साइड में जाकर गिर पड़े।

वारदात के बाद मौके से फरार हो गया आरोपी

हालांकि रतनू नेताम रोड के बीच में गिर पड़ा, जिसके बाद उसकी बोलेरो वाहन से दो-तीन बार आगे पीछे कर कुचल कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने आरोपी मालवेन्द्र बनर्जी निवासी वार्ड नं. 13 साजा थाना साजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिस पर उसने अपना अपराध स्वीकार किया। उसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत गया।

सबलगढ़ में पिता-पुत्र को कुचला

गाड़ी से कुचलने का मामला कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में भी देखने को मिला था, जहां सबलगढ़ की संकरी और अतिक्रमणग्रस्त सड़कों पर बेकाबू दौड़ते भारी वाहनों का खामियाजा एक पिता और उसके मासूम बेटे को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। यहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया। हादसे में 14 वर्षीय प्रियांशू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता महेश गौड़ ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

 

Advertisements