गर्लफ्रेंड के पिता की गोली मारकर हत्याः मैहर में शादी के लिए नहीं मानने से नाराज था प्रेमी; कुछ दिन पहले पिटा भी था

मैहर के रामनगर थाना क्षेत्र के रामचुआ गांव में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. रविवार रात 9 से 9.30 बजे के बीच युवती के पिता महेंद्र सिंह खेत पर बने घर के बाहर लेटे हुए थे.

Advertisement1

इसी दौरान पहले से घात लगाए आरोपी ध्रुव कुमार बाइक से मौके पर पहुंचा. उसने महेंद्र सिंह के सीने पर देशी कट्टे से गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन घर के बाहर दौड़कर आए तो महेंद्र खून से लथपथ नीचे पड़े थे, वहीं, दो युवक बाइक से भागते नजर आए.

पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. घेराबंदी और सर्चिग भी की गई लेकिन उस समय आरोपी नहीं मिला. फिलहाल उसकी तलाश जारी है. जल्द ही आरोपी को पकड़ कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

एसपी के मुताबिक परिवार ने बताया कि महेंद्र की बेटी के साथ आरोपी ध्रुव कुमार शादी करना चाहता था, लेकिन महेंद्र को ये मंजूर नहीं था. महेंद्र के इनकार से आरोपी नाराज था. आरोपी उत्तर प्रदेश के झांसी के पास का रहने वाला है.

2023 में महेंद्र की बेटी से हुई थी मुलाकात

दरअसल, गांव के किसान महेंद्र सिंह की बेटी रीवा में पढ़ाई कर रही थी. वहीं 2023 में उसकी मुलाकात ध्रुव कुमार से हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुई और नजदीकियां बढ़ीं. ध्रुव कुमार उससे मिलने उसके गांव भी आता था.

जानकारी के मुताबिक ध्रुव कुमार उससे शादी करना चाहता था लेकिन पिता महेंद्र सिंह को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. उन्होंने कई बार ध्रुव को मना किया, फिर भी वह उनकी बेटी का पीछा नहीं छोड़ रहा था. परेशान होकर महेंद्र सिंह ने कुछ दिन पहले ध्रुव की पिटाई की थी.

थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है. पड़ोस के युवक ने बताया कि जिस वक्त घटना हुई हम लोग अपने घर में थे. रोने की आवाज सुनकर पहुंचे तब तक वो लोग भाग गए थे.

Advertisements
Advertisement