युवक की मौत के 2 माह बाद हत्या का केस:परिजन बोले- लड़की के घरवालों ने मारकर फेंका, शरीर पर चोट के निशान थे

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में युवक की संदिग्ध मौत हो गई। इस घटना के 2 माह बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे गुस्साए परिजन के साथ लोगों ने SP ऑफिस का घेराव कर दिया।

Advertisement

परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव की लड़की के परिजन ने उनके बेटे की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया है। लेकिन, पुलिस की मिलीभगत के कारण आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। इस मामले में SSP रजनेश सिंह से शिकायत के बाद अब हत्या का केस दर्ज किया गया है। पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।

होली के दिन शव खेत में पड़ा मिला था

 

ग्राम हिर्री में करीब 2 महीने पहले 14 मार्च को होली के दिन 20 वर्षीय राहुल कुर्रे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक के शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे, जिस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी।

 

वहीं, पुलिस ने उन्हें जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। लेकिन, 2 माह बाद भी पुलिस ने न तो FIR दर्ज की और न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया।

प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का आरोप

मृतक राहुल के परिजन का आरोप है कि उसका गांव की युवती से प्रेम संबंध था। इसी के चलते लड़की के घरवालों ने मिलकर उसकी हत्या की है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल को मारकर उसकी लाश को ठिकाने लगाया गया है।

हत्या की जांच के दौरान डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया था। सर्च डॉग संदेहियों के घर तक गया भी था। लेकिन, इसके बाद भी थानेदार ने मामले को दबा दिया और कोई कार्रवाई नहीं की।

पिता ने टीआई पर लगाए गंभीर आरोप

मृतक राहुल के पिता हरप्रसाद ने मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश टांडेकर पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि जानबूझकर मामले को दबाने की कोशिश की गई और पुलिस जांच में लापरवाही बरती गई। उनका आरोप है कि पैसे लेकर हत्या के गंभीर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है।

SP ऑफिस में परिजनों ने मचाया हंगामा

बुधवार को पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए परिजन और गांव के लोग एसपी ऑफिस पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने ऑफिस का घेराव कर जमकर हंगामा मचाया। पुलिस अफसर उन्हें समझाइश देने की कोशिश करते रहे। लेकिन, नाराज परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

गुस्साए परिजनों ने पुलिस अफसरों को भी जकर खरी-खोटी सुनाई। आखिरकार अधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई करने का भरोसा दिलाकर शांत कराया।

SSP के निर्देश पर दर्ज हुआ हत्या का केस

इस घटना की जानकारी मिलते ही SSP रजनेश सिंह ने टीआई हरीश तांडेकर से फोन पर बात की। उन्होंने FIR दर्ज नहीं करने का कारण पूछा और टीआई को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने तत्काल हत्या का केस दर्ज कर जांच करने और संदेहियों से पूछताछ करने के निर्देश दिए।

पुलिस प्रवक्ता रश्मित कौर चावला ने बताया कि पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के साथ ही अन्य जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। जिसके चलते FIR दर्ज करने में देरी हुई। SSP के निर्देश पर मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है, जिसके बाद जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements