Vayam Bharat

हत्याकांड से उठा पर्दा :साली के साथ छेड़छाड़ करने के कारण अपने साथी कृष्णा, सुजल और संदीप ने मिलकर राकेश को उतरा था मौत के घाट

 

Advertisement

Madhya Pradesh : शहडोल थाना अमलाई अंतर्गत हत्या की घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने शुक्रवार की देर शाम पत्रकारवार्ता करके किया। उन्होंने बताया की थाना अमलाई अंतर्गत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा राकेश दास पनिका की हत्या कर दी गई थी.जिसमे शामिल सभी आरोपियों को शहडोल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उक्त अंधी हत्या के संबंध में कई टीमों का गठन किया गया था जिन्होंने अलग-अलग स्थानों से संदेहियों की धरपकड़ की.

 

उन्होंने बताया की उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने घटना स्थल का गहन निरीक्षण किया एवं थाना प्रभारी अमलाई एवं विवेचक को मामले की विस्तृत जांच और अपराध की समुचित विवेचना के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

 

विवेचना के दौरान संदेहियों की धरपकड़ कर सघन पूछताछ की गई एवं फोरेंसिक व सायबर एक्सपर्ट की मदद ली गई। पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि संदेही युवराज साहू मृतक की साली को परेशान करता था। जिस बात को लेकर दिनांक 14-15 सितम्बर की रात को गणेश पण्डाल में इनके बीच विवाद हुआ था.

 

जिसके बाद आरोपी द्वारा अपने साथियों कृष्णा यादव उर्फ पण्डित एवं सूजल महोबिया के साथ मिलकर राकेश की हत्या करने की साजिस रचि. युवराज के साथियों ने पहले राकेश को शराब पिलाई और धारदार हथियार से राकेश की हत्या कर दी। मृतक के शव को छुपाने में संदीप पाल द्वारा आरोपियों की सहायता की गई। आरोपियो के द्वारा बताये गये बयान के आधार पर आरोपीगणों को मौके पर ले जाकर मृतक व आरोपीगण के कपड़े, जूते व हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया.

 

इनकी हुई गिरफ्तारी

पत्रकारवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया की पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं उनमे युवराज साहू पिता तुलसी साहू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कैलास नगर वार्ड नं 1 कवर्धा जिला कवर्धा छत्तीसगढ़ हाल मुकाम वार्ड नं. 15 ईटाभट्ठा थाना अमलाई जिला शहडोल (म.प्र.), कृष्णा यादव उर्फ पण्डित पिता परदेशी यादव उम्र 19 वर्ष निवासी पंखा दफाई ईटा भटटा अमलाई, सूजल महोबिया पिता अशोक महोबिया उम्र 19 वर्ष निवासी रेल्वे फाटक के पास अमराडण्डी अमलाई, संदीप पाल पिता बाबूलाल पाल उम्र 32 वर्ष निवासी ओपीएम अमलाई थाना अमलाई हैं.

Advertisements