Vayam Bharat

हरदोई में रोटी के लिए हत्या: दोस्तों ने पीट-पीटकर साथी को मार डाला

हरदोई : जिले में रोटी को लेकर मारपीट में घायल युवक की मौत की मौत हो गई. एक फैक्ट्री में काम कर रहे चार दोस्तों में एक दोस्त की तीन दोस्तों ने रोटी के विवाद को लेकर खाते समय पिटाई कर दी थी.इस पिटाई में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Advertisement

हरदोई जिले के कछौना थाना क्षेत्र स्थिति एक प्लाईवुड फैक्ट्री में गंगाराम और उसके तीन दोस्त धीरू, दीपू और रामधार साथ काम करते थे.वह अक्सर काम खत्म होने के बाद में एक ढाबे पर साथ-साथ खाने जाया करते थे.इसी दौरान ढाबे पर रोटी के विवाद को लेकर धीरू, दीपू और रामधार ने गंगाराम पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम तिकोकोया जिला लखीमपुर को बुरी तरह से पीट दिया था.

मारपीट में घायल गंगाराम की इलाज के दौरान मौत हो गई, मृतक के साले खुशीराम ने तीनों दोस्तों के खिलाफ कछौना थाने में नामजद तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई.जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

 

मृतक गंगा राम के साले खुशीराम ने बताया कि धीरू पुत्र देवारी, दीपू पुत्र मनीराम और रामधार पुत्र सीताराम और उसके जीजा गंगाराम एक साथ प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करते थे.मारपीट के दिन व सभी लोग एक साथ ढाबे पर खाना खा रहे थे.एक रोटी के लिए सभी दोस्तों के बीच विवाद शुरू हुआ था और उसके बाद आरोपियों ने गंगाराम को पीट-पीट कर घायल कर दिया था.

जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी.कछौना थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पिटाई के चलते घायल गंगाराम की मौत के मामले में पिटाई करने वाले उनके तीनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Advertisements