Left Banner
Right Banner

वडोदरा में देर रात खेला गया मर्डर का खेल, साजिद उर्फ चंदू की चाकू से गोदकर हत्या

एक ओर जहां वडोदरा शहर में पुलिस रथयात्रा की तैयारियों में जुटी हुई है. फिर देर रात वडोदरा में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना से शहर के संवेदनशील इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. चर्चा है कि साजिद उर्फ चंदू की हत्या उसके कुछ करीबी लोगों ने ही की है. घटना के बाद पुलिस हत्यारों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा पता चला है कि पुलिस संदेह के आधार पर कुछ लोगों की तलाश भी कर रही है.

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के तुलसीवाड़ी निवासी साजिद उर्फ चंदू ताजियावाला नामक चर्चित युवक की रात के करीब 10 बजे संगम चार के पास रूपम टॉकीज के पास चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. चाकू के घाव से सड़क पर खून के ढेर लग गए। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. हत्यारों ने साजिद की गर्दन पर बेरहमी से वार किया और भाग निकले.

खून से लथपथ साजिद को तत्काल इलाज के लिए सयाजी अस्पताल ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. साजिद की मौत की खबर वायुवेग के चार दरवाजा इलाके में फैलते ही बड़ी संख्या में लोग सयाजी अस्पताल पहुंच गए.

घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची. वहीं सयाजी अस्पताल में भी पुलिस का काफिला तैनात कर दिया गया है. चर्चा है कि साजिद की हत्या उसके किसी करीबी ने ही की है. बताया जा रहा है कि, साजिद की कुछ दिन पहले ही शादी हुई है.

Advertisements
Advertisement