Left Banner
Right Banner

गौरेला में पैसे के विवाद में हत्या, बाप-बेटे गिरफ्तार,

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : पुलिस को ब्लाइंड मर्डर मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए बाप बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पैसे को लेकर हुए विवाद की रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया था और शव को छुपाने की नीयत से पिकनिक स्पॉट के पास ले जाकर ठिकाने लगा दिया था.

पूरा मामला गौरेला थाना में 11 नवंबर 2024 का है, जहा जोगीसार सरिसताल गांव में अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद तत्काल पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा, साइबर सेल की टीम, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

प्रारंभिक जांच पंचनामा के दौरान शव लगभग 5-6 दिन पुराना लगने के कारण शव से मिले अन्य पहचान चिन्ह के आधार पर पुलिस ने शिनाख्तगी शुरू की तो देर शाम अज्ञात शव की पहचान थाना गौरेला क्षेत्र के जोगीसार गांव के रहने वाले 30 वर्षीय युवक बेचू सिंह धनवार के रूप में हुई। जिसके बाद थाना गौरेला और साइबर सेल की टीम द्वारा साक्ष्य संकलन और तफ्तीश की गई जिस पर पूछताछ और टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन पर मामले का खुलासा हुआ.

मृतक बेचू सिंह धनुहार रोजी मजदूरी दिहाड़ी का काम करने उत्तर प्रदेश में रहता था लगभग एक माह पहले जब बेचू गांव जोगीसार में था तब मृतक का गांव के रामेश्वर धनवार और उसके दो बेटे से पैसे के लेन देन के मामले में विवाद हुआ था जिसके बाद वह वापस काम करने उत्तरप्रदेश चला गया था.

मृतक 5 नवंबर को उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से वापस अपने गांव जोगीसार आया था जो शाम को शराब पीकर घूम रहा था जिसे मौका पाकर आरोपी रामेश्वर धनवार और उसके बेटे रामभरोश और रामप्रताप ने मिलकर बांस की लाठी और टांगी से ताबड़तोड़ वार करके मार दिया और बाद मे देर रात मोटरसाइकिल पर ले जाकर शव को सरिसताल के निकट पिकनिक स्पॉट के पास खेत से लगे एक गड्ढे में रख दिया.

वापस आकर साक्ष्य मिटाने के लिए अपने घर के पास स्वयं के कपड़े और मृतक का मोबाइल भी जला दिया. जीपीएम पुलिस टीम ने मूल घटनास्थल और जलाए हुए साक्ष्य को फॉरेंसिक टीम के साथ रिकवर किया और साइंटिफिक एविडेंस कलेक्ट किए हैं साथ ही बोर गाड़ी में भागने की तैयारी कर चुके आरोपियों रामेश्वर धनवार और उसके बेटों रामप्रताप व रामभरोश को भी घेराबंदी कर जोगीसार के पास जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर केस को सॉल्व कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement