हरदोई में हत्याकांड: अधेड़ की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी

हरदोई : जिले में एक अधेड़ की गला रेत कर हत्या कर दी गई. अधेड़ घर के सामने जानवरों के पास सोया था. घटना का गुरुवार सुबह तब पता चला जब छोटा भाई उसको देखने गया. भाई को खून से लथपथ अवस्था में अधेड़ का शव चारपाई पर पड़ा मिला. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बिलग्राम थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में बुधवार रात को सुनीत कुमार उर्फ चंपू (52) पुत्र गोकर्ण की गला रेतकर हत्या कर दी गई. चंपू जानवरों की रखवाली के लिए घर के सामने स्थित गोंड़े में सोया था। सुबह उसका छोटा भाई देखने गया तो वह खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा मिला.

ग्रामीणों ने बताया कि चंपू तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविहित था. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के अलावा कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे लिया और पंचनामा की कार्रवाई पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि चापड़ से अधेड़ की हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है. पुलिस को घटना से जुड़े कई सुराग हाथ लगे हैं, जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement