जबलपुर के कुण्डम थाना अंतर्गत ग्राम देवरी खुर्द में ज़मीनी विवाद को लेकर डंडे से मारपीट कर एक अधेड़ की हत्या कर दी गई. घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ़्तार कर घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है.
हत्या से पहले मारपीट, सुबह हुई मौत-
थाना कुण्डम में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, मृतक पंचम लाल बरकड़े (57 वर्ष), निवासी ग्राम देवरी खुर्द, बीते 1 अगस्त की दोपहर खेत गए थे और रात करीब 9 बजे लौटे. उन्होंने पत्नी बिसरती बाई को बताया कि खेत से लौटते समय पड़ोसी राम कुशवाहा (राजा इमलई हाई स्कूल के पास) से ज़मीन के मसले पर कहासुनी के दौरान मारपीट हुई है, जिससे उन्हें हाथ, पसली और पैर में चोटें आई हैं। उन्होंने रात का भोजन नहीं किया और घर के बाहर लेट गए। सुबह लगभग 3 बजे जब पत्नी ने देखा तो वह मृत मिले.
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार-
मृतक की पत्नी की शिकायत पर थाना कुण्डम पुलिस ने धारा 296, 103(1) बीएनएस तथा 3(2)(व्हीए) एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया. घटना को गंभीर मानते हुए पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देशन, एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं डीएसपी ग्रामीण आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में टीआई सतीश अंधवान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. टीम द्वारा लगातार दबिश देते हुए आरोपी 47 वर्षीय राम कुशवाहा निवासी राजा इमलई को हिरासत में लिया गया. उसके पास से वारदात में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.