राजधानी पटना में अपराधियों ने बडी घटना को अंजाम दिया है. अहले सुबह अपराधियों ने एक हॉस्टल में घुसकर एक छात्र को गोली मार दी. छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गयी. सुबह सुबह हुई इस घटना के बाद इलाके में लोग सहम गए. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह राजधानी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र चंदन कुमार को अपराधियों ने गोली मार दिया.
गोली लगने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. अपराधियों ने अपना दुस्साहस दिखाते हुए हॉस्टल के अंदर घुसकर छात्र को गोली मारी. छात्र को गंभीर हालत में इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. हॉस्टल में घुसकर छात्र को गोली मारे जाने के बाद हॉस्टल के साथ ही पूरे क्षेत्र मे लोग सहम गए. सुबह सुबह घटी इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई. मृतक चंदन कुमार नवादा जिले के वारसलीगंज का निवासी था
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच में जुट गई. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि सुबह साढे तीन बजे से चार बजे के बीच सैदपुर हॉस्टल में एक छात्र को गोली मार दी गई है.
सूचना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि चंदन नाम के व्यक्ति की आपसी विवाद में गोली मार दी गई है और उसकी मृत्यु हो गई है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड को बुलाकर के आगे कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जारही है.