पटना में 10 साल की बच्ची की हत्या से मचा बवाल, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम और आगजनी

बिहार की राजधानी पटना में 10 वर्षीय बच्ची की हत्या के बाद आक्रोश का माहौल है. गुरुवार को मनेर थाना क्षेत्र में बच्ची का शव पेड़ से लटका मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण उग्र हो गए. उन्होंने दानापुर-मनेर मुख्य मार्ग पर महिनवा गांव के सामने सड़क जाम कर आगजनी की. गुस्साए लोगों ने ईंट और ड्रम रखकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

जानकारी के मुताबिक बच्ची मनेर आजाद नगर की रहने वाली थी और 26 अगस्त से लापता थी. परिजनों ने बताया कि वह लकड़ी बीनने के लिए पास के बगीचे में गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. काफी तलाश के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. दो दिन बाद गुरुवार को बच्ची का शव गांव से दूर एक सुनसान आम के बगीचे में पेड़ से लटका मिला. शव मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया.

परिजनों का आरोप है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गई और सबूत मिटाने के लिए शव को पेड़ पर लटका दिया गया. इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आगजनी की और तत्काल कार्रवाई की मांग की.

घटना की सूचना मिलते ही पटना पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं, इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगी.

फिलहाल पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों को समझाने की कोशिश कर रही है, जबकि इलाके में तनाव बना हुआ है. इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और ग्रामीण न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं.

Advertisements
Advertisement