जयपुर में 4 साल की बच्ची की हत्या: बारां में मिला शव, लिव-इन पार्टनर के साथ मां ने पीटा; युवक पहले भी कर चुका दो मर्डर

बारां में अलमारी से 4 साल की बच्ची का शव मिला है. शव को प्लास्टिक के कट्टे में चुन्नी से बांधकर रखा हुआ था. मामले में बच्ची की मां और उसके साथ रह रहे युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामला भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव का है.

Advertisement1

एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि शनिवार को जैतपुरा निवासी जयराम बैरवा ने भंवरगढ़ थाने में सूचना दी कि उसके घर के कमरे में रखी अलमारी में से बदबू आ रही है.

अलमारी को खोलकर देखा तो उसमें एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा रखा था, जिसमें से खून निकल रहा था और बदबू आ रही है. सूचना पर भंवरगढ़ थानाधिकारी राजेश मीणा मौके पर पहुंचे. अलमारी में रखे कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें एक बच्ची का शव चुन्नी से बंधा रखा हुआ था.

जयपुर में किया मर्डर

एएसपी ने बताया कि जयराम बैरवा ने रिपोर्ट में बताया कि बच्ची का नाम इशिका था, जो उसके बेटे महावीर की लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला रोशनबाई की लड़की थी. बेटे महावीर और रोशनबाई ने जयपुर में बच्ची की हत्या की है. शव को खुर्द बुर्द और सबूत नष्ट करने के इरादे से जैतपुरा गांव लाया गया. इस पर पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कर सूचना जयपुर आयुक्तालय मुहाना थाना को दी. मुहाना पुलिस के पहुंचने पर पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

सांगानेर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था महावीर एएसपी ने बताया कि महावीर जयपुर में सांगानेर स्टेशन के पास रोशनबाई के साथ रहता है. सात महीने से दोनों साथ रह रहे हैं। रोशनबाई शादी टोंक के घांस निवासी रविंदर बैरवा से हुई थी. उससे बेटी इशिका का जन्म हुआ था. पिछले सात महीने से मां के साथ ही बच्ची भी सांगानेर में महावीर के पास रह रही थी. जयराम का आरोप है कि महावीर और रोशनबाई ने इशिका की हत्या की है. इसके बाद शव को जैतपुरा में लाकर छिपाया है.

गांव में हंगामा करने पर महावीर को किया था पाबंद थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि महावीर 29 मई को जैतपुरा आया था. शुक्रवार को महावीर गांव में हंगामा कर रहा था. लोगों की सूचना पर पुलिस ने पाबंद किया था. हत्या के मामले में 8 साल जेल में रह चुका है. साल 2022 में किसान की हत्या के आरोप में महावीर फिर जेल गया था. जेल जाने के बाद उसकी पत्नी छोड़कर चली गई. एक साल पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था. उसके खिलाफ हत्या, लूट, मारपीट, चोरी के करीब 15 मामले दर्ज है.

Advertisements
Advertisement