Left Banner
Right Banner

सुपौल में युवक की हत्या : ससुराल से 1.5KM दूर मिला शव, पीट-पीटकर मर्डर की आशंका..

सुपौल: नदी थाना क्षेत्र के बेलही वार्ड 2 में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान मधुबनी जिले के नरहिया थाना क्षेत्र के कदमपुरा वार्ड 2 निवासी सागर साह के लगभग 32 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. घटनास्थल के पास से युवक का जूता, कपड़ा, बाइक इधर-उधर बिखड़ा पड़ा था, शरीर पर कई जगह जख्म के निशान मिले है. इससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी पीट-पीटकर बेरहमी पूर्वक हत्या कर दी गई और हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया.

 

बताया जा रहा है कि मृतक ने दो शादियां की थी. उसकी पहली शादी लौकही थाना क्षेत्र के कुड़ीबन गांव में हुई थी, जिसमें उसे 2 पुत्र है, जबकि लगभग 5 साल पहले बेलही गांव के वार्ड 6 निवासी बलेल साफी की पुत्री से प्रेम प्रसंग में शादी की थी, जिससे उसे एक पुत्र व एक पुत्री है. बताया जा रहा है कि बेलही निवासी दूसरी पत्नी के भाई की (प्रेम-प्रसंग के दौरान) हत्या मामले में मृतक प्रेमिका संग जेल में बंद था. एक साल पहले वह जेल से बाहर आया था.

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह बेलही चौक पर मछली खरीदने आया था, मछली घर पहुंचा दिया और वहां से घरवाले को पकड़िया गांव जाने की बात कहकर निकला था. लेकिन वह रातभर घर नहीं लौटा, सुबह में बेलही स्थित ससुराल से लगभग 1.5 किलोमीटर व घर से लगभग 5 किलोमीटर की दूर सड़क किनारे उसका शव मिला. आसपास के लोगों की शव पर नजर पड़ी तो लोगों ने शोर मचाया, इसके बाद वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई.

 

इसी बीच स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। घटनास्थल पर नदी थाने की पुलिस भी पहुंच गई है. मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. घटनास्थल पर उसकी हीरो कंपनी की बिना नंबर प्लेट की नई बाइक भी क्षतिग्रस्त स्थिति में मिली है. नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.

Advertisements
Advertisement