सुपौल: जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. कभी लूट तो कभी हत्या की वारदात से लोग सहमे हुए हैं. चिंताई की घटनाएं भी अब आम होती जा रही हैं. अपराधियों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं. आमजन अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे. इसी बीच सदर थाना क्षेत्र के बरुआरी गांव में एक महिला की गला दबा कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
मृतका बरुआरी पश्चिम, वार्ड नंबर 03 निवासी सुबोध साह की 26 वर्षीया पत्नी लक्ष्मी देवी थी. मृतका के भाई सदर थाना क्षेत्र के ही करिहो निवासी बीरवल कुमार ने बताया कि रात लगभग दो बजे मुझे किसी व्यक्ति ने फोन किया कि मेरी बहन मर गई है, जिसके बाद बहन के ससुराल बरुआरी पहुंचा और जब बहन के कमरे में गया तो देखा कि वह बेड पर मरी पड़ी थी. मेरे पहुंचने के पहले उसके ससुराल के सभी सदस्य फरार हो गए. उन्होंने बताया कि मेरी बहन की ससुराल वालों ने गला दबा कर हत्या कर दी.
बताया कि बहन के देवर की शादी में उसके ससुराल वालों ने कुछ अधिक सामान व पैसा दिया था. इसको लेकर मेरी बहन को बराबर उलाहना दिया जा रहा था. बहन ने यह बात मुझे बताई तो मैंने 20 हजार रुपये ससुराल वालों को दिया. इसके बाद भी मैंने उन लोगों को रुपये दिए. कहा कि मैं अपने भांजा को अपने पास ही रखता था. कुछ दिन पूर्व मेरी बहन का देवर मेरे भांजा को लेकर बरुआरी आ गया. मेरी बहन की हत्या कर दी गई.
थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है.