रायगढ़ मां-बेटी का मर्डर…IG ने मौके का किया निरीक्षण:अलग-अलग टीम बनाकर की जा रही जांच

रायगढ़: जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में मां-बेटी की बेरहमी से हत्या ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है, जब उर्मिला संवरा (45) और उनकी बड़ी बेटी पूर्णिमा संवरा (24) की लाशें घर के पास एक निर्माणाधीन मकान के मलबे में दबी मिलीं। घटना का खुलासा तब हुआ जब उर्मिला की छोटी बेटी कल्पना (18) मंगलवार सुबह करीब 6 बजे डांस ग्रुप से घर लौटी और देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था, जबकि अंदर खून से सने फर्श पर मां-बेटी की लाशें पड़ी थीं।

Advertisement

कभी न भूलने वाली इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। कल्पना और उनके गोद लिए हुए भाई ने पड़ोसियों को सूचना दी और फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों की हत्या बहुत क्रूरता से की गई थी। दोनों के सिर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि हत्या सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर की गई। घटनास्थल से एक बैट भी बरामद हुआ है, जिसे हत्या में इस्तेमाल किए जाने का शक है।

पुसौर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया। पुलिस ने घर को सील कर दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन से भी तकनीकी दृष्टिकोण से जांच की जा रही है। एसपी दिव्यांग पटेल ने आशंका जताई है कि हत्या सोमवार रात को की गई होगी।

गांव के लोग इस घटना से हैरान हैं, क्योंकि यह वारदात थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई। इस घटना ने पुलिस के लिए भी एक चुनौती खड़ी कर दी है कि थाने के पास इतनी बड़ी वारदात कैसे हो गई। एसपी ने मामले में किसी जानकार के शामिल होने का भी अनुमान जताया है। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने का भरोसा जताया है और मामले की पूरी छानबीन जारी है।

Advertisements