सीधी में रिश्तों का कत्ल: मामूली विवाद में चाचा ससुर ने बहू-सास को लाठियों से पीटा

सीधी : अमिलिया थाना क्षेत्र के ग्राम उक्सा में शुक्रवार शाम एक मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। खेत काटने की बात को लेकर हुए विवाद में रिश्ते के चाचा ससुर परमपती साकेत ने सास और बहू पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना शुक्रवार शाम करीब 6 बजे की है. घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

 

जानकारी के मुताबिक, घायल महिलाओं में बहू अमरावती साकेत और सास मुन्नी साकेत शामिल हैं। अमरावती ने बताया कि खेत काटने को लेकर परमपती साकेत से पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते वह आग-बबूला हो गए. लाठी-डंडा लेकर उन्होंने हमला कर दिया, जिसमें उसे और उसकी सास मुन्नी साकेत को गंभीर चोटें आई हैं.

 

घटना की जानकारी मिलने पर अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पांडे ने बताया कि मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी.

 

ग्रामीणों के अनुसार, आपसी जमीन विवाद पहले से चला आ रहा था, जो अब हिंसा में तब्दील हो गया. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज जारी है और पुलिस आवेदन की प्रतीक्षा में है। घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.

Advertisements