हत्या या खुदकुशी? बदायूं में अधिकारी का शव पेड़ से लटका मिला, 4 दिन बाद था रिटायरमेंट

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पेड़ पर जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी का शव लटका हुआ मिला. शव को देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक अधिकारी रविवार सुबह टहलने के लिए निकले थे. इस बीच वह गायब हो गए थे. घटना के बाद से ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement1

बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चांदमारी इलाके में खादी ग्राम उद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार सागर का शव पेड़ पर लटका मिला. राजेंद्र कुमार आज यानी रविवार सुबह रोजाना की तरह टहलने के लिए निकले थे, लेकिन इसी बीच उनका शव एक पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला. शव को पेड़ पर लटका देखे इलाके में खलबली मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत राजेंद्र के परिजनों की घटना की जानकारी दी.

31 जुलाई को होने वाले थे रिटायर्ड

सूचना मिलते ही परिजन चीखते-चिल्लाते मौके पर पहुंचे और फिर उन्होंने घटना की जानकारी सिविल लाइन थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक राजेंद्र कुमार सागर कन्नौज में जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी की पोस्ट पर तैनात थे, जो कि 31 जुलाई को ही रिटायर्ड होने वाले थे. रिटायरमेंट से कुछ ही दिनों ही उनका शव पेड़ पर लटका मिलने से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई है.

‘जांच के आधार पर होगी कार्रवाई’

घटना की जानकारी देते हुए सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने बताया कि खादी ग्राम उद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार सागर का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है. परिवार की तरफ से कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से ही मृतक अधिकारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके इलाके में सन्नाटा पसर गया है.

Advertisements
Advertisement