मर्डर या सुसाइड? गैस सिलेंडर और पास में पड़ी तीन अधजली लाशें, राजनांदगांव की इस मिस्ट्री ने पुलिस को उलझाया

राजनांदगांव : जिले के ग्राम भंवरमरा में संदिग्ध स्थिति में पति पत्नी और 3 साल की बच्ची का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है.इसके साथ ही पास में ही गैस सिलेंडर और अन्य चीज मिली है,जिसके बाद इसकी सूचना मिलते ही एफएसएल,पुलिस और डॉग एस्कॉर्ट की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की जा रही है,जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

Advertisement

राजनांदगांव जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के भंवरमरा में आज सुबह सनसनी फैल गई जहां ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी की भंवरमरा के भागवत सिन्हा 38 साल,तामेश्वरी सिन्हा 35 साल व उसकी 3 साल की बच्ची भाव्या सिन्हा उम्र 3 साल  का शव उनके घर में मिला है.

शव जली हुई अवस्था में मिला,इसके साथ ही पास में एक गैस सिलेंडर रखा हुआ था और अन्य चीज संदिग्ध स्थिति में पड़ी हुई थी,वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस डॉग्स एस्कॉर्ट और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जारी है.

वहीं इस पूरे मामले में राजनांदगांव एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि सुरगी चौकी को सूचना मिली कि भंवरमरा गांव में तीन लोगों की जली हुई लाश मिली है,मौके पर देखा गया तो भागवत सिंन्हा उनकी पत्नी और उनकी बच्ची की जली हुई लाश मिली थी,मौके पर फॉरेंसिक की टीम डॉग स्क्वायड और एफएसएल पहुंच गई.

घटना के कारणों की जांच कर पता लगाया जा रहा है,अभी पूरे मामले में जांच चल रही है कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है,एक सिलेंडर भी अंदर मिला है.कमरे के पास जहां जला हुआ है किन कारणों से कैसा जला है.कैसे हुआ है? इसकी जांच की जा रही है.

 

Advertisements