हत्या या आत्महत्या? विवाहिता के शव की तलाश में पुलिस खंगाल रही सरयू का चप्पा-चप्पा

 

Advertisement

यूपी :  बलिया में एक विवाहिता की हत्या कर शव छुपाने का मामला सामने है.बिहार के रहने वाले सतेंद्र सिंह ने अपने दामाद पर अपनी बेटी की हत्या कर शव को छुपाने का आरोप लगाते हुए बलिया पुलिस से गुहार लगाई है.मामला बाँसडीह थाना अंतर्गत केवरा गांव का है.लिखित तहरीर में बताया कि 9 साल पहले अपनी बेटी ज्योति सिंह की शादी केवरा निवासी संजय सिंह से किया था.पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज शव की तालश में जुट गई है.



बाँसडीह थाने पर तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी संजय सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.एएसपी अनिल कुमार झा उत्तरी ने बयान जारी कर बताया कि 30 जून को बिहार के छपरा जिले के रहने वाले सत्येंद्र सिंह द्वारा थाना बांसडीह पर सूचना दी गई कि उसकी बेटी ज्योति सिंह की शादी केवरा निवासी संजय सिंह के साथ 09 वर्ष पूर्व हुई थी, उसकी पुत्री ज्योति सिंह को उसका पति संजय सिंह मारकर शव को छिपा दिया है.

 

उक्त सूचना पर आरोपी संजय सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया.पूछताछ में आरोपी संजय सिंह ने बताया कि हम दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद उसकी पत्नी ज्योति सिंह ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसे इलाज इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गयी जिसके बाद शव को जला दिया गया.एएसपी ने बताया कि आरोपी संजय से कड़ाई से पूछताछ करने पर संजय सिंह का बयान बदल गया संजय ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के शव को सरयु नदी में प्रवाहित कर दिया है.



वही इस मामले पुलिस अब शव की तलाश में जुट गई है.शव की तालश के लिए एसपी ने टीम गठित कर आरोपी संजय के बयान के आधार पर कुड़िया घाट सरयु नदी पर जाकर नाविकों, ग्रामीणों और चरवाहों के माध्यम से शव की आस पास तलाश की जा रही है वही सतेंद्र सिंह की तहरीर पर बाँसडीह थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisements