Left Banner
Right Banner

हत्या या आत्महत्या… MP के पिछोर क्षेत्र में तीन युवतियों की मौत बनी मिस्ट्री, अब तक नहीं हो सका खुलासा

शिवपुरी। पिछोर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिछले डेढ़ साल में तीन युवतियों की संदिग्ध हालातों में हुई मौत मिस्ट्री बनी हुई हैं। एक मामले का तो पुलिस डेढ़ साल बाद भी नहीं जान सकी है कि उसकी मौत हत्या थी या आत्महत्या। वहीं हाल ही में दो अन्य युवतियों की मौत के मामले में भी पुलिस फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है।

केस-1 लापता युवती का कुएं में मिला शव

अंजली पालखनियाधाना थाना क्षेत्र के ग्राम मुहारीकलां निवासी 15 वर्षीय बालिका अंजली पाल, 5 अप्रैल 2024 की रात अचानक घर से लापता हो गई थी। युवती का शव 7 अप्रैल को गांव से दूर करनजू लोधी के खेत में मिला। स्वजन ने इस मामले में दो युवकों पर संदेह जताया था। स्वजन के अनुसार उनकी बेटी उन युवकों के संपर्क में थी। युवती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी संदेहास्पद हालात बताए गए थे और जांच के लिए रिपोर्ट बाहर भी भिजवाई गई थी। इसके बाद पूरे मामले की फाइल दब गई। अंजली की मौत के कारणों का राजफाश अब तक नहीं हो सका है।

केस-2 तिंधारी में छात्रा की मौत पर से भी नहीं उठा पर्दा

शिवानी लोधी भौंती थानांतर्गत ग्राम तिंधारी निवासी 14 वर्षीय छात्रा शिवानी पुत्री परमाल सिंह लोधी 13 सितंबर की शाम अचानक घर से लापता हो गई थी। छात्रा की गुमशुदगी दर्ज की गई। 15 सितंबर की सुबह उसका शव परमाल सिंह लोधी के खेत में ही बने कुएं में उतराता हुआ मिला। छात्रा के पैर बंधे हुए थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया है। छात्रा ने आत्महत्या की या फिर उसे किसी ने कुएं में जिंदा फेंका। आज तक पुलिस इसका पर्दाफाश नहीं कर पाई है।

केस-3 युवती का शव फेंक पेट्रोल से जलाया

जले हुए शव की पड़ताल करती पुलिस भौंती थानांतर्गत 22 सितंबर की सुबह सिरसौद-चंदेरी मार्ग पर ग्राम ढला व बम्हेरा के बीच सड़क किनारे एक जला हुआ शव पड़ा मिला था। पुलिस ने शव की पड़ताल की तो यह शव 15-16 साल की युवती का निकला। शव पूरी तरह से जल चुका था। अब तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। इसके अलावा युवती का शव यहां फेंक कर जलाने वाले कहां से आए, कहां गए, अब तक इसका भी राजफाश नहीं हो सका है।

पुलिस ने क्या कहा?

भौंती टीआइ मनोज सिंह राजपूत ने कहा कि तिंधारी वाली युवती की मौत पानी में डूबने से हुई है। युवती कुएं में कूंदी या फेंकी गई, इसकी पड़ताल कर रहे हैं। इसके अलावा ढला-बम्हेरा मामले में भी हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। अभी तक न तो मृतका की पहचान हो सकी है और न ही कोई अन्य सुराग लग सका है। हम उसकी पहचान का प्रयास कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisement