Left Banner
Right Banner

हत्या या आत्महत्या? इटावा में महिला की जलकर मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाए संगीन आरोप!

इटावा: विठौली थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत के मामले में परिजनों और पुलिस के बीच विरोधाभास सामने आया है. रितौर की मढैया गांव में तीन दिन पहले 45 वर्षीय सुधा नाम की महिला जल गई थी, जिसकी बाद में सैफई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

बेटी की हत्या का आरोप

मृतका की मां मूलवती ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं.उनका कहना है कि बेटी के पति कमलेश सिंह, ससुर सरमन सिंह, जेठ रामलखन और देवर सुरेंद्र सिंह ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है.

जल्दबाजी में अंतिम संस्कार

मां का आरोप है कि पहले उनकी बेटी को नींद की गोलियां खिलाई गईं, फिर उसकी हत्या कर शव को जला दिया गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पोस्टमॉर्टम के बाद जल्दबाजी में रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया.

मामले की जांच

दूसरी तरफ, विठौली थाने के प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर का कहना है कि मामले की जांच कर ली गई है.उनके अनुसार, घटना का वीडियो मौजूद है जिसमें स्पष्ट है कि महिला ने खुद को आग लगाई थी.पुलिस का कहना है कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी और सैफई अस्पताल में भी डेड डिक्लेरेशन हुआ है.

हेल्पलाइन पर की शिकायत

पुलिस ने जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है.मामले में पीड़ित परिवार ने महिला हेल्पलाइन 1090 पर भी शिकायत दर्ज कराई है और आईजीआरएस के माध्यम से भी शिकायत की गई है.अब इस मामले की जांच उच्च स्तर पर की जा रही है.

Advertisements
Advertisement