मोबाइल चोरी पर हत्या: फावड़े से सिर कुचला, लाश डेयरी में फेंकी; गरियाबंद से आरोपी गिरफ्तार..

रायपुर में चोरी का मोबाइल गुम होने पर दो चोरों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक ने दूसरे का फावड़ा से सिर फोड़कर कर हत्या कर दी। उसकी लाश को दूध डेयरी में फेंक कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी को गरियाबंद से गिरफ्तार कर लिया है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

दरअसल, खमतराई के गोवर्धन नगर में सुभाष डेयरी के अंदर धनेश साहू उर्फ धन्नु (25) की लाश मिली है। पुलिस का कहना है कि तरूण मिश्रा उर्फ पूनम ने यह हत्या की है। दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। पूछताछ करने पर तरूण मिश्रा ने बताया कि दोनों शराब दुकान जाकर शराब पी।

डेयरी दुकान में विवाद

इसी दौरान मृतक धनेश ने शराब दुकान पास किसी व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर उसे दिया। नशे की हालत में तरूण मिश्रा उर्फ पूनम ने चोरी किए हुए मोबाइल को कहीं गिरा दिया। जिसके बाद धनेश गुस्सा हो गया और डेयरी में वापस आने के बाद दोनों लड़ाई झगड़ा करने लगे।

जिस पर आरोपी ने धनेश को डेयरी से बाहर कर अंदर से ताला लगा था। लेकिन धनेश डेयरी से लगे मकान से चढ़कर डेयरी में पहुंच गया। फिर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। दोनों के बीच गाली गलौज होने लगी।

मोबाइल वापस मांगने पर मर्डर

जिसके बाद आरोपी फावड़े से धनेश उर्फ धन्नू साहू के सिर पर पर मारकर वार किया। जिससे धनेश साहू उर्फ धन्नू की मौके पर ही मौत हो गई। फिर उसकी लाश को डेयरी में फेंक दिया। फिर वह बस से गरियाबंद फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisements