मध्य प्रदेश के मऊगंज में मंगलवार शाम एक संदिग्ध सड़क हादसे ने सनसनी फैला दी. हाल ही में हत्या के मामले में जमानत पर रिहा हुआ अनीश साकेत तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से मौत के शिकार हो गया. परिजनों ने इसे सुनियोजित साजिश करार देते हुए हत्या का आरोप लगाया है.
गुटखा लेने रुका, तभी आ गई मौत
जानकारी के मुताबिक, अनीश को उसका दोस्त छोटू प्रजापति घुमाने ले गया था. दोनों ने शराब पी और लौटते समय पथरहा गांव के पास अनीश गुटखा लेने के लिए सड़क किनारे रुका. इसी बीच पीछे से आ रही बोलेरो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो पास के घर की दीवार से जा टकराई और अनीश की मौके पर ही मौत हो गई.
दो साल जेल में रहा था अनीश
अनीश साकेत का नाम दो साल पहले शाहपुर इंद्रजीत गांव में बारात के दौरान हुए विवाद में सामने आया था. डीजे बजाने को लेकर हुए झगड़े में दिनेश साकेत की मौत हुई थी, जिसके बाद अनीश और निलेश साकेत पर हत्या का मामला दर्ज हुआ. अनीश तब से जेल में था और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था.
परिजनों ने जताई साजिश की आशंका
मृतक के परिजनों का कहना है कि यह साधारण दुर्घटना नहीं बल्कि दो साल पुराने विवाद की कड़ी है. उनका आरोप है कि दिनेश साकेत के परिजनों ने बदला लेने की नीयत से अनीश की हत्या करवाई.
पुलिस ने बोलेरो जब्त की, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही मऊगंज पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो को जब्त कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है कि यह वाकई सड़क हादसा है या फिर पूर्वनियोजित हत्या.