सुबह नहीं उठने’ की बात पर कर दी हत्या – डोंगरगढ़ का दिल दहला देने वाला केस

राजनांदगांव : बीते दिन राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडरापारा में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है..

Advertisement

 

पूरा मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडरा पारा का है जहां प्रार्थी मिथुन यादव ने डोंगरगढ़ थाना का रिपोर्ट दर्ज कराया की वह अपने दोस्त संजय ऊईके के साथ बाजार मछली लेने गया था इसके बाद मिथुन और संजय जा रहे थे तभी सतीश कुर्सुन्घे के घर के पास से गुजरे तो राहुल वर्कखड़े बैठा हुआ था और सुबह बांस लाने जाने के लिए नहीं उठने को लेकर आपस में कहासुनी हो गई.

 

और इस बात को लेकर आरोपी सतीश कुर्सूंघे ने रात लगभग 9 बजे मृतक संजय ऊईके के गर्दन की बाई ओर जोरदार वार कर दिया जिससे वह मौके पर बेहोश हो गया वही बीच बचाव कर रहे मिथुन को आरोपी ने पैर पर मारा और वहां से फरार हो गया.. जिसके बाद संजय को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया..

वही घटना के बाद से ही आरोपी सतीश फरार चल रहा था जिसे पकड़ने में डोंगरगढ़ पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम को कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है..

 

Advertisements