पत्नी और सास का मर्डर किया, घर के पीछे गड्ढा कर दफनाया; फिर केले के पत्ते से ढक दिया ‘सबूत’

ओडिशा के मयूरभंज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने अपनी पत्नी और सास की बेरहमी की हत्या कर उनके शव को घर के पीछे वाले हिस्से में गाड़ दिया. दोनों महिलाएं कई दिनों से लापता था. पुलिस ने जब मामले की जांच को तो वह हैरान रह गई. पुलिस ने पाया कि आरोपी ने हत्या कर न सिर्फ शव को गाड़ा था बल्कि उसके ऊपर से पेड़ भी लगा दिए थे. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

मृतक महिलाओं की सोनाली दलाई(23) और उसकी मां सुमती दलाई(55) के रूप में हुई है. पुलिस ने मुख्य आरोपी और सोनाली के पति देवाशीष पात्रा को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, दोनों महिलाएं 19 जुलाई से लापता थीं. जब गांववालों को घर के पीछे की जमीन खोदी हुई दिखी और सोनाली लगातार नजर नहीं आई, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब घर के पीछे की खुदाई कराई, तो वहां से दोनों महिलाओं की सड़ी-गली लाशें बरामद हुईं.

आरोपी ने हत्या के बाद शवों को घर के पीछे गड्ढे में दबाकर केले से पत्तों से ढक दिया था. उसके ऊपर से केले के पेड़ लगा दिए थे, ताकि किसी को शक न हो. आरोपी देवाशीष ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि मैंने हत्या से चार दिन पहले ही गड्ढा खोदा था. 15 जुलाई को मैंने पत्थर से वार कर दोनों की हत्या की और फिर उन्हें घसीटते हुए वहां ले जाकर गाड़ दिया. उसके ऊपर से केले के पेड़ लगा दिए थे. अब मैं कुछ और कहने की हालत में नहीं हूं.

कई दिनों से लापता थीं महिलाएं

पुलिस जांच में सामने आया है कि देवाशीष की पहले एक स्वास्थ्यकर्मी महिला से शादी हो चुकी थी और वह अपनी पहली पत्नी के साथ कानूनी विवादों में उलझा हुआ था. दो साल पहले उसने सोनाली से दूसरी शादी की थी. पुलिस को संदेह है कि घरेलू कलह और तनाव इस दोहरे हत्याकांड की मुख्य वजह हो सकती है, हालांकि असली कारण की पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी. जानकारी देते हुए अतिरिक्त एसपी दीपक कुमार गोछायत ने बताया कि देवाशीष की पत्नी और सास कई दिनों से लापता थीं.

आरोपी पति ने कबूला जुर्म

जिनकी शिकायत कुलिआणा थाने में दर्ज की गई थी. आरोपी से पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली और शवों के दफन स्थान की जानकारी दी. जेसीबी की मदद से खुदाई कर लाशें बरामद की गईं. इस दोहरे हत्याकांड से नुआगांव और कुलिआणा क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

Advertisements