नार्थ और साउथ ब्लॉक में बनेगा म्यूजियम, PMO भी होगा शिफ्ट, कर्तव्य भवन में आएंगे सभी मंत्रालय

नार्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक बहुत जल्द खाली होने जा रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को कर्तव्य पथ पर एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम शाम लगभग 6:30 बजे शुरू होगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन करेंगे जो सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत हो रहे व्यापक पुनर्विकास का एक अहम हिस्सा मानी जा रहा है. नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक को खाली करने के बाद वहां एक बड़ा सा म्यूजियम बनाया जाएगा. जिसमें 5000 साल की भारत की संस्कृति की उसमें झलक होगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह, वित्त, रक्षा और विदेश मंत्रालय जैसे प्रमुख कार्यालयों वाली एक जैसी इमारतें नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक पूरी तरह से खाली होकर कर्तव्य भवन में आएंगे. साउथ ब्लॉक से जल्दी ही प्रधानमंत्री कार्यालय भी खाली होने वाला है. नया पीएमओ भी तैयार हो चुका है. नए पीएम आवास की खासियत को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती. नए पीएम आवास को एग्जेक्युटिव एन्क्लेव 2 कहा जाएगा.

इन सभी मंत्रालयों का निर्माण हो जाने पर दो साल बाद इन सभी मंत्रालयों का री-अलोकेशन किया जाएगा. यानी कि अभी जो भी मंत्रालय यहां पर आ रहे हैं, वह हमेशा के लिए यहां नहीं आ रहे है. इमारत को बनाने में 3690 करोड़ रुपये की टेंडर मनी जारी की गई है. इसके पूरे खर्चे का आंकलन इसमें जीएसटी और अन्य सर्विसेज के खर्चे जुड़ेंगे तब होगा.

कर्तव्य भवन में पहली मंजिल पर पेट्रोलियम, नेचुरल गैस, कार्मिक मंत्रालय को शिफ्ट किया जाएगा. दूसरी मंजिल पर ग्रामीण विकास और एमएसएमई मंत्रालय को शिफ्ट किया जाएगा. तीसरी मंजिल पर विदेश मंत्रालय और प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर शिफ्ट किया जाएगा. वहीं चौथी मंजिल पर पर कमरा नंबर 34000 से लेकर 34119 तक गृह मंत्रालय को दिए गए हैं. पांचवी मंजिल पर कमरा नंबर 35000 से 35109 तक के कमरे भी गृह मंत्रालय को दिए गए हैं. छठी मंजिल पर गुप्तचर विभाग (IB) रहेगा.

 

Advertisements