घूमना हर इंसान को पसंद होता है. ऐसे में वीकेंड पर घूमने का मजा ही अलग होता है. हालांकि, घूमने को लेकर सबकी परिभाषा अलग होती है. किसी को आसपास के इलाकों को घूमना पसंद है तो कोई घूमने के नाम पर शॉपिंग करने जाता है. वहीं, कुछ लोगों के लिए घूमना तो बस स्ट्रीट फूड को एन्जॉय करने का दूसरा नाम है. मगर बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो घर से बाहर लिटरेचर इवेंट्स को अटेंड करने निकलते हैं.
कौन-कौन हो रहा शामिल
फेस्टिवल में उसीफू जलोह, पोलिना त्सेरकसोवा, नामा तेल त्सुर, मिशल मालिनोवस्की, भरत लाल और शगुना गहिलोत जैसे कलाकार शामिल हो रहे हैं. यही नहीं, इस दौरान आपको दिग्गज संगीतकार लकी अली, और मोहित चौहान, फिल्म निर्माता इम्तियाज अली और साजिद अली और एक्टर अपार शक्ति खुराना के साथ चैट सेशन और कुटले खान, तबा चाके, भूपेन्द्र बब्बल और नियाजी ब्रदर्स के प्रोग्राम भी देखने को मिलेंगे.
इस फिल्म कि होगी स्क्रीनिंग
फेस्टिवल में साजिद अली रेट्रोस्पेक्टिव के तहत लैला मजनू और चमकीला फिल्म स्क्रीनिंग होगी. कथाकार इंटरनेशनल स्टोरीटेलर्स फेस्टिवल के दौरान मोहित चौहान नए गाने को लांच भी करेंगे, जिसका आनंद आप अपनों के साथ ले सकते हैं. बता दें कि कथाकार इंटरनेशनल स्टोरीटेलर्स फेस्टिवल का आयोजन गहिलोत बहनों द्वारा किया जा रहा है, जिनका नाम रचना, प्रार्थना और शगुना है.
अगर आपका अभी तक वीकेंड को लेकर कई प्लान नहीं बना है और आपको स्टोरीटेलिंग और गानों का शौक है तो ये जगह आपके लिए बेस्ट स्पॉट है. यहां आप फ्रेंड्स या फैमिली के साथ जा सकते हैं और वीकेंड पर खूब मजे कर सकते हैं. यहां आपको स्टोरीटेलिंग और तरह-तरह की परफॉरमेंस देखकर मजा आने वाली है. ऐसे में अब बिना देर किये आप जल्द से जल्द ही यहां घूमने का प्लान बनाएं.