प्रसिद्ध संगीतकार उत्तम सिंह और पार्श्व गायिका केएस चित्रा को इस वर्ष के लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा. 28 सितंबर को इंदौर में आयोजित एक समारोह में दोनों हस्तियों को मध्य प्रदेश सरकार का यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. राज्य संस्कृति विभाग हर साल मंगेशकर की जयंती पर यह पुरस्कार प्रदान करता है.
उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक जयंत भिसे ने बताया, उत्तम सिंह को 2022 का मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि चित्रा को 2023 का पुरस्कार दिया जाएगा. पहली बार यह पुरस्कार समारोह मंगेशकर की स्मृति में राज्य सरकार द्वारा बनाए गए ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि महान पार्श्व गायिका का जन्म 28 सितंबर, 1929 को इंदौर में हुआ था और उनका निधन 6 फरवरी, 2022 को मुंबई में हुआ था.
1984 में स्थापित इस पुरस्कार का उद्देश्य सुगम संगीत के क्षेत्र में कलात्मक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना है. इसमें 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. इससे पहले नौशाद, किशोर कुमार और आशा भोसले को यह पुरस्कार दिया गया था.
इसके अलावा, प्रसिद्ध गायिका सुधा रघुरमन को राष्ट्रीय कुमार गंधर्व सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. विख्यात संगीतज्ञ पं. कुमार गंधर्व की स्मृति में 24 व 25 अगस्त को मध्य प्रदेश का संस्कृति विभाग पंडित कुमार गंधर्व समारोह का आयोजन करेगा.