मुस्कान पार्ट 4: बलरामपुर में मेरठ जैसी जघन्य वारदात, पत्नी ने प्रेमी संग पति को बेरहमी से मार डाला 

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के एक गांव में मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी जघन्य वारदात सामने आई है. पुलिस ने रविवार को एक महिला और उसके प्रेमी को अपने पति की चाकू से गला रेतकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मृतक की पहचान हरेंद्र वर्मा (25) के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि उमा देवी और हरेंद्र की शादी चार साल पहले हुई थी. वे पिछले एक साल से साथ रह रहे थे. बताया जा रहा है कि उमा देवी की मर्जी के खिलाफ उसकी शादी की गई थी. उसका पहले से ही जितेंद्र वर्मा नामक शख्स से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हरेंद्र उनके प्रेम-संबंध में ‘बाधा’ बन गया था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को हरेंद्र का शव बरामद किया गया. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने हत्या में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें उमा देवी और जितेंद्र वर्मा के साथ मुकेश कुमार, सचिन यादव, अखिलेश यादव और संतोष मुकेश साहू शामिल हैं. सभी इस हत्याकांड में शामिल रहे हैं.

पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किए गए छह मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, खून से सने कपड़े, जूते और हत्या के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है.

बताते चलें कि इसी तरह की कई घटनाएं उत्तर प्रदेश में सामने आ चुकी हैं. इनमें मेरठ का सौरभ हत्याकांड सबसे ज्यादा चर्चित रहा है. सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके कई टुकड़े करके नीले रंग के ड्रम में रखकर सीमेंट चुन दिया था.

Advertisements