मुस्लिम धर्मगुरु से थुकवाकर फलों पर पानी छिड़का, Video Viral होने पर हंगामा

भोपाल। मिसरोद में एक फल व्यापारी की दुकान पर मुस्लिम धर्मगुरू का थूक मिला पानी फलों पर छिड़कने की खबर फैलने से हंगामा हो गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फल व्यापारी पर केस दर्ज करने की मांग को लेकर मिसरोद थाने पर धरना दिया।

पानी ठेले पर रखे फलों पर छिड़क दिया

वहीं शिकायत पर पुलिस ने अशोकागार्डन निवासी फल विक्रेता सलीम खान को हिरासत में लिया है, उस पर अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस के अनुसार मिसरोद थाने के पास एक फल विक्रेता सलीम ने किसी धर्मगुरू को पानी से भरी बॉटल दी थी, जिसे मुंह के पास लगाने के बाद धर्मगुरू ने उसे वापस फल विक्रेता को दिया, और उसने वह पानी ठेले पर रखे फलों पर छिड़क दिया।

दुआ के लिए पानी में फूंकने का दावा

एक स्थानीय व्यक्ति ने इसका वीडियो हिंदू संगठन के पदाधिकारी को दिया था, जिसके बाद उन्होंने थाने पर शिकायत की। मिसरोद थाना प्रभारी संदीप पंवार ने बताया कि वीडियो के आधार पर सलीम को हिरासत में लिया है, उस पर नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उधर सलीम का कहना है कि दुआ के लिए पानी में फूंका गया था, जिसमें थूक नहींमिला

 

Advertisements