भोपाल में मुस्लिम समाज ने जलाया पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला, पहलगाम हमले का विरोध..

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाया. यह प्रदर्शन मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड कार्यालय परिसर में किया गया.

Advertisement

इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और बीजेपी के प्रवक्ता संवर पटेल तथा बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम एजाज खान ने की.

आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन

प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आतंकवाद के खात्मे की मांग की. संवर पटेल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है, जहां कई हिंदू धार्मिक स्थल हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर के मुस्लिम हमेशा हिंदू श्रद्धालुओं की मदद करते रहे हैं.

पटेल ने कहा कि वो और मध्य प्रदेश का मुस्लिम समाज पहलगाम में हिंदुओं पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान की भी कड़ी आलोचना की.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुतला जलाया

पटेल ने कहा कि इस हमले के दोषियों को सख्त सजा दी जाए और पाकिस्तान के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाए, जो आतंकियों को पनाह देता है. इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और देश की एकता-अखंडता के समर्थन में नारे लगाए.

Advertisements