सहारनपुर के मुस्लिम समाज ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को भेजी 15 लाख की राहत सामग्री

सहारनपुर: भारी बारिश के चलते पंजाब में आई भीषण बाढ़ से हालात बेहद खराब हो गए हैं. नदी-नालों के उफान से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे संकट की घड़ी में सहारनपुर के लोगों ने इंसानियत का परिचय देते हुए बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं.

Advertisement1

जानकारी के अनुसार, ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल, जामिया रहमत अरेबिक कॉलेज और बेहट क्षेत्र के ग्रामीणों ने मिलकर करीब 15 लाख रुपये मूल्य का राशन व अन्य सामग्री पंजाब भेजी है. इसमें आटा, चावल, दाल, चीनी, चाय पत्ती, रिफाइंड तेल, बिस्किट, कपड़े, मच्छरदानी, तिरपाल, छतरी, टॉर्च, बिस्तर, साबुन, तेल, बच्चों के डायपर और महिलाओं व बच्चों के कपड़े सहित आवश्यक सामान शामिल है। यह सभी सामग्री छह वाहनों में लादकर को पंजाब के लिए रवाना की गई.

इस दौरान ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के सेक्रेटरी मौलाना अब्दुल मालिक मुगीशी ने बताया कि इंसान और इंसानियत की सेवा करना सबसे बड़ा सवाब का काम है. उन्होंने कहा कि पंजाब में लोग बाढ़ से बड़ी तकलीफों का सामना कर रहे हैं, ऐसे में सहारनपुर के लोगों ने धर्म-सम्प्रदाय से ऊपर उठकर पीड़ितों की मदद के लिए सहयोग किया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह स्वयं राहत सामग्री को लेकर पंजाब जाएंगे और वहां जरूरतमंदों को वितरित करेंगे.

गौरतलब है कि इस बार उत्तर भारत के कई राज्यों—हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब—में भारी बारिश ने कहर ढाया है। खासकर पंजाब में हालात बेहद भयावह बने हुए हैं. लोगों को खाने-पीने से लेकर रहने तक की समस्या झेलनी पड़ रही है। ऐसे में सहारनपुर से भेजी गई यह राहत सामग्री बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बड़ी मदद साबित होगी.

Advertisements
Advertisement