मुस्लिम बहू ‘शबनम’ ने उठाई कांवड़, 40 लीटर गंगाजल लेकर कर रही यात्रा, बोली- इसी से सास-ससुर को नहलाऊंगी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सावन महीने की कावड़ यात्रा के दौरान शुक्रवार को एक मुस्लिम महिला की शिव आस्था की लोग चर्चा कर रहे हैं. मुस्लिम महिला हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने पति के साथ गाजियाबाद कावड़ लेकर जा रही थी. अपने पति के साथ 40 लीटर गंगाजल की कलश कावड़ लेकर यात्रा कर रही महिला ने कावड़ में अपने सास ससुर की फोटो लगाई हुई है. जिसके बारे में वह बताती है कि यात्रा के बाद वह अपने पति के साथ 23 तारीख को शिवरात्रि के दिन भगवान शिव पर जलाभिषेक कर अपने सास ससुर को इस गंगाजल से स्नान कराएगी.

Advertisement

महिला ने बताया कि उसने पति पवन गाजियाबाद में एक हॉस्पिटल में नौकरी करता हैं. 9 साल पहले उनकी मुलाकात वहां पर हुई थी. शबनम का कहना है कि मुझे ये मेरा पवन बहुत अच्छा लगा था, इसलिए हम दोनों ने लव मैरिज कर ली थी. मेरा नाम शबनम है मेरे पति का नाम पवन कुमार हैं. मैं हरिद्वार से आई हूं और गाजियाबाद जाना है. मेरी 82 लीटर की कावड है. बाकी सारा वेट 60 बैठा जैसे भोले बाबा चलाते हैं ऐसे ही चलते हैं.

महिला ने कहा कि कांवड़ खींचना मुझे ही है. मैं अपनी कांवड़ अलग चलाती हूं. जब मैं थक जाती हूं, तो मदद ले लेती हूं. खींचने को तो 20 भी खींच लेते हैं 15 भी खींच लेते हैं 10 खींच लेते हैं हम लगभग 22 तारीख को पहुंच जाएंगे. महिला ने अपने पति के बारे में बताते हुए कहा कि यह हमारी लव मैरिज हुए हैं.

शबनम से बनी सोनम

शबनम के पति पवन का अपनी कावड़ यात्रा को लेकर कहना है कि मेरा पवन नाम है. मेरी पत्नी का पहले शबनम नाम था, अब सोनम नाम है. हमने हरिद्वार से 12 तारीख को कावड़ उठाई थी. फिलहाल हम आज शिव चौक पर हैं, शिव चौक से गुजर रहे हैं. अपने मम्मी-पापा को नहलाना के लिए हम 40 किलो जल लेकर चल रहे हैं. जितना हमें अच्छा लगता है उतना चलते हैं. जब तक हमको लगता है की थकावट नहीं हुई है हम चलते ही रहते हैं. हमने मन्नत मांग रखी है, अगर पूरी हो जाएगी तो अगली बार ओर भी अच्छे से

आयेंगे.

 

Advertisements