अमेठी: मुस्लिम परिवार ने छपवाया शादी का कार्ड, बिना कुछ लिखे जताई ऐसी आस्था, खुश हो गया हिंदू समाज

Uttar Pradesh: अमेठी जिले में एक मुस्लिम परिवार ने बेटी की शादी में हिंदू रीति-रिवाज के कार्ड छपवाए. तिलोई तहसील क्षेत्र के पूरे अल्लादीन गांव में एक मुस्लिम परिवार के बेटी की शादी का कार्ड इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. मुस्लिम परिवार ने अपने बेटी के निकाह के लिए हिंदू रीति रिवाज के तहत कार्ड छपवाए हैं. कार्ड के ऊपर भगवान गणेश और श्रीकृष्ण की तस्वीर को छपवाया गया है. मुस्लिम बेटी के निकाह का निमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शादी के कार्ड में दूल्हा-दुल्हन और रिश्तेदारों के नाम तो मुस्लिम हैं लेकिन शादी के कार्ड में देवी-देवताओं के फोटो छपी हैं. शादी की तारीख 8 नंबर और पता राजा फत्तेपुर के पूरे अलादीन गांव लिखा है.

Advertisement

वायरल शादी के कार्ड की पड़ताल करने के लिए जब कार्ड पर छपे नाम शब्बीर उर्फ टाइगर से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि बेटी सायमा बानो का निकाह रायबरेली के महाराजगंज क्षेत्र के सेनपुर गांव के इरफान से होना है. बताया कि हमने हिंदू भाइयों को निमंत्रण देने के लिए हिंदू रीति के अनुसार शादी के कार्ड छपवाए हैं. इससे वह हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश देना चाहते हैं.

शब्बीर ने आगे बताया, ‘मैंने अपनी लड़की के शादी का कार्ड दो तरीके से छपवाया है. एक हिंदू धर्म से और एक अपने मजहब से. हिंदू मित्रों-दोस्तों को हिंदू वाला कार्ड दे रहा हूं और मुस्लिमों को मुस्लिम वाला कार्ड बांट रहा हूं. हमारे यहां मजहब को लेकर कोई विवाद नहीं है. हम एकता के साथ रहते हैं.’

इस तरह के कार्ड छपवाने की वजह का खुलासा करते हुए शब्बीर ने बताया, ‘मैं जब हिंदू धर्म के मित्रों को उनका वाला कार्ड दूंगा तो वह इसे संभालकर रखेंगे. मुस्लिम दोस्तों को अपने मजहब का कार्ड दूंगा ताकि वो उसे संभालकर रखें और उसे पैरों के नीचे न आने दें. हिंदू अपना कार्ड अपने हिसाब से रखेंगे. मेरी यही सोच है. जैसे उनका भगवान है, मेरा ईश्वर अल्लाह है. दोनों एक ही हैं केवल मानने का ढंग अलग-अलग है.

Advertisements