मौलाना मदनी के खिलाफ सड़कों पर उतरे मुस्लिम संगठन… हिंदुस्तान विरोधी होने का लगाया आरोप

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और भी बढ़ गया है. भारत ने पाक के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी है. पूरा देश सरकार के इस फैसले का समर्थन कर रहा है, हालांकि जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने ऐसा कुछ कहा जिसको लेकर बवाल मच गया है. सबसे पहले आपको बताते हैं कि आखिर मदनी ने क्या कहा था.

Advertisement

मौलाना अरशद मदनी ने सरकार के पानी रोकने को लेकर कहा था ‘अगर कोई देश पानी रोकता है तो उसे रोकने दो. ये नदियां हजारों सालों से बह रही हैं, आप उनका पानी कहां ले जाएंगे? यह आसान नहीं है. मुझे लगता है कि नियम प्रेम का होना चाहिए, न कि नफरत का. मैं मुसलमान हूं, मैं अपनी जिंदगी यहीं इस देश में बिता रहा हूं और मैं जानता हूं कि यहां जिन चीजों को बढ़ावा दिया जा रहा है, वे देश के लिए ठीक नहीं हैं’. उन्होंने ये भी कहा था किदेश में ऐसा माहौल बना है कि एक दिन ऐसा आएगा जब यहां पर हिंदू और मुस्लिमों के लिए सांस लेना मुश्किल हो जाएगा.

मदनी पर हिंदुस्तान विरोधी होने का आरोप

वहीं अब मदनी के इस बयान का कड़ा विरोध किया जा रहा है. मुंबई में उनके खिलाफ मुस्लिम समाज के कई संगठनों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारियों ने मदनी पर हिंदुस्तान विरोधी होने का आरोप लगाया है. सोमवार को साकीनाका इलाके में प्रदर्शनकारियों ने कहा मदनी प्रधानमंत्री मोदी की विचारधारा का विरोध कर सकते हैं, लेकिन वो हिंदुस्तान का विरोध नहीं कर सकतें. उन्होंने आगे कहा ‘जिस मकसद से आतंकी आए उनका असल मकसद गृह युद्ध छेड़ना था, हिन्दू और मुस्लिम के बीच नफरत फैलाना था. मौलाना मदनी को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए.

‘हम पीएम मोदी के फैसले के साथ’

मदरसों के मौलानाओं ने कहा ‘हम हिंदुस्तान के वजीर के आजम (प्रधानमंत्री) के साथ खड़े हैं. पाकिस्तान के आतंकियों ने जो कायराना हमला किया है उसके बाद पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद होना ही चाहिए. रही बात मौलाना मदनी के बयान की तो ये उनका अपना मसला है. उनकी अपनी निजी राय है,लेकिन जहां तक हिंदुस्तान के मुसलमानों का सवाल है तो सभी मुसलमान देश हित में प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं उनके हर फैसले के साथ खड़े है’. मौलानाओं ने कहा कि आतंक को न इस्लाम में जगह दी गई है और न ही किसी और धर्म में.

संजय निरुपम ने साधा मदनी पर निशाना

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने भी मौलाना अरशद मदनी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान में युद्ध नहीं होना चाहिए ऐसा पाकिस्तान के लोग, भारत में रहने वाले जिहादी दंगाई प्रवृति के मुसलमान या विरोधी पक्ष नेता चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अरशद मदनी की भावनाएं हिंदुस्तान से कम और पाकिस्तान से ज्यादा जुड़ी हैं. उनको पता है कि युद्ध हुआ तो भारत, पाकिस्तान को बर्बाद कर देगा. इसलिए मदनी साहब ने ऐसी बात कही है.”

Advertisements