ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने मौलाना तौकीर रजा खान और कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने फिलहाल, 3 अक्टूबर को बुलाए गए भारत बंद को स्थगित करने का फैसला किया है. बोर्ड के मुताबिक, भारत बंद की अगली तारीख जल्द बताई जाएगी. देश के कई राज्यों में इसी तारीख को त्योहार पड़ रहे हैं लिहाजा बोर्ड में एक आपात बैठक करके इस भारत बंद को स्थगित करने का फैसला किया है.
AIMPLB की ओर से जारी किए गए नोटिस में कह गया कि बोर्ड का वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध आंदोलन पहले की तरह जारी रहेगा इसके साथ ही दूसरे सभी कार्यक्रम भी पहले से तय की गई तारीखों के मुताबिक, आयोजित किए जाएंगे.
Advertisements