Vayam Bharat

‘शंकर भगवान की जय…’, मुस्लिम युवक ने किया जयघोष तो उसी के समुदाय के लोगों ने किया हमला

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के रहने वाले मुस्लिम युवक पर रविवार को उसके समुदाय के लोगों ने पथराव कर पलायन की दी धमकी. समुदाय के लोगों ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि कांवड़ यात्रा के दौरान मुस्लिम युवक ने बुलंदशहर के डीएम एसपी के साथ हिंदू-मुस्लिम एकता को लेकर भोले बाबा का जयघोष किया था. इसको लेकर पीड़ित युवक ने जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली में मुकदमा दर्ज कराया है.

Advertisement

गांव छोड़ने और परिवार को जिंदा जला देने की मिल रही है धमकी

पुलिस ने बताया कि मुस्लिम युवक कारी अब्दुल्ला ने थाना सिंभावली में तहरीर दी है. जिसको लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. तहरीर के अनुसार पीड़ित का कहना है कि 30 जुलाई 2024 को कांवड यात्रियों के स्वागत में स्याना नहर चौकी पर जलपान आदि के लिए एक प्रोग्राम आयोजित किया था. जिसमें आस पास के सम्मानित व्यक्ति व एसपी, जिलाधिकारी आदि मौजूद थे.

अधिकारियों की मौजूदगी में युवक ने कांवडियों के सम्मान में शंकर भगवान की जय, बम बम भोले के नारे लगाए थे. हालांकि, इस दौरान कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के तत्वों ने उसका वीडियो बना लिया और पूरे समुदाय को दिखा दिया. जिसके बाद से ही समुदाय के कुछ लोगों द्वारा उसे जान से मारने और परिवार को जिंदा जला देने की धमकी दी जा रही है. साथ ही उसे गांव छोड़कर जाने के लिए भी मजबूर किया जा रहा है.

पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

असामाजिक प्रवृत्ति के तत्वों के डर से युवक का परिवार घर से बाहर नहीं निकल रहा है.हालांकि, मामले में पुलिस ग्राम वैट के मरगूब उर्फ अफरीदी, अलीशान, अज्जू, वसीम, शाकिर सहित 15-20 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

मामले में पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर का कहना है कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements