दिल्ली दंगे के आरोपियों को मुसलमानों ने नकारा, मुस्तफादाबाद और ओखला में AIMIM बहुत पीछे..

दिल्ली विधानसभा चुनाव के आज नतीजे का दिन है. सूबे की सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. ऐसे में सभी की निगाहें दिल्ली के मुस्लिम बहुल सीटों पर लगी हुई हैं. दिल्ली में 13 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं और पांच सीटों पर मुस्लिम विधायक चुने जाते रहे हैं. ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि क्या मुस्लिम सीटों पर ट्रैक रिकॉर्ड बरकरार रहेगा या फिर नहीं?

Advertisement

दिल्ली के मुस्लिम बहुल सीटों पर वोटिंग जमकर हुई थी. ये मुस्तफाबाद, बल्लीमारान, सीलमपुर, मटिया महल, चांदनी चौक और ओखला सीट हैं. मुस्लिम बहुल सीटों पर कांटे की मुकाबला है. दिल्ली की सीलमपुर, मुस्तफाबाद, मटिया महल, बल्लीमारान और ओखला सीट पर बीजेपी को छोड़कर सभी दलों से मुस्लिम उम्मीदवार ही किस्मत आजमा रहे हैं. इन सीटों पर मुस्लिम विधायक जीतते रहे हैं.

ओखला सीट पर BJP आगे

ओखला विधानसभा सीट पर AIMIM से शिफा उर रहमान, आम आदमी पार्टी से अमानतुल्लाह खान, कांग्रेस से अरीबा खान और बीजेपी से मनीष चौधरी मैदान में है. इस सीट से चौथे राउंड में अमानतुल्लाह खान करीब 9 हजार वोटों से आगे हैं और शिफा उर रहमान दूसरे नंबर पर हैं.

मुस्तफाबाद सीट पर AAP आगे

मुस्तफाबाद सीट पर AIMIM से ताहिर हुसैन, आम आदमी पार्टी से आदिल खान, कांग्रेस से अली मेंहदी और बीजेपी से मोहन सिंह बिष्ट चुनाव लड़ रहे हैं. यहां बीजेपी के उम्मीदवार मोहन बिष्ट 7 वे राउंड में करीब 41 हजार वोटों से आगे हैं. यहां पर लड़ाई को दिलचस्प AIMIM कैंडिडेट ताहिर हुसैन ने किया था, लेकिन वे 5 वे नंबर पर चल रहे हैं.

बल्लीमारान सीट पर AAP आगे

बल्लीमरान विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला देखने मिल रहा है, आम आदमी पार्टी से इमरान हुसैन, कांग्रेस से हारून यूसुफ और बीजेपी से कमल बांगड़ी चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से आप के इमरान हुसैन 13329 हजार वोटों से बीजेपी से आगे चल रहे है.

मटिया महल सीट पर कौन आगे

मटिया महल विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी से आले मोहम्मद इकबाल और कांग्रेस से पूर्व विधायक आसिम मोहम्मद खान चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी से दीप्ति इंदौरा चुनाव लड़ रही हैं. यहा से आप के आले इकबाल करीब 8 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

सीलमपुर से AAP आगे

सीलमपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से अब्दुल रहमान और आम आदमी पार्टी से जुबैर अहमद चुनाव लड़ रहे हैं, तो बीजेपी से पार्षद अनिल गौड़ हैं. आप के जुबैर अहमद करीब 4 हजार वोटों से आगे.

Advertisements