आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. शुक्रवार को तेज प्रताप ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी को अपने देश से ज्यादा विदेश पसंद है. मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि हो सकता है कि राहुल गांधी का मन भारत से ऊब गया हो, इसलिए उनको विदेश ज्यादा पसंद आ रहा होगा.
तेज प्रताप ने यह भी कहा कि बिहार की मिट्टी से उनका मन उचट गया होगा तो वह फ्रेश होने के लिए विदेश चले गए होंगे. जब वह विदेश से लौटेंगे तो ताजगी उनके चेहरे पर दिखाई देगी.
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक साथ
बता दें कि राहुल गांधी के साथ तेज प्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव हर कदम पर दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में जब बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आयोजन किया गया था तो राहुल गांधी के हर कदम पर तेजस्वी यादव साथ दिखाई दिए थे. बिहार विधानसभा चुनाव में भी महागठबंधन के घटक दलों में आरजेडी और कांग्रेस साथ-साथ हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दोनों कोलंबिया की यात्रा पर गए हुए हैं. राहुल गांधी के बारे में कोलंबिया से कई तरह की खबरें भी सामने आ रही हैं, जो इन दोनों देश की तमाम मीडिया संस्थानों में सुर्खियां बनी हुई हैं.
तेजस्वी यादव को दी सलाह
राहुल गांधी पर सवाल उठाने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा है. उन्होंने तेजस्वी यादव को मर्यादा में रहने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कौन राम है, कौन लक्ष्मण है छोटे भाई को मर्यादा में रहना चाहिए और बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए.
जयचंदों से सावधान रहें तेजस्वी
तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि छोटे भाई अपने जो भी कर रहे हैं वह अपने बुद्धि और विवेक से नहीं कर रहे हैं. उनके जयचंद लोग उनसे यह बोलवा रहे हैं. मैं उन्हें सलाह दूंगा कि वह अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करें. बता दें कि तेज प्रताप ने यह बयान तब दिया है जब पिछले दिनों तेजस्वी ने कहा था कि हमारे पार्टी के खिलाफ भैया हमेशा उम्मीदवार उतार देते थे. इस पर तेजप्रताप यादव ने कहा 2020 में क्या हुआ था? यह सब जानते हैं.