मुज़फ्फरनगर: खतौली थाना क्षेत्र के लाड़पुर गांव में बीड़ी सुलगाने के दौरान बिस्तर में लगी आग से बुजुर्ग करण सिंह (80) की मौत हो गई. कूल्हे की हड्डी टूटी होने से बुजुर्ग अपना बचाव नहीं कर सका. गांव लाड़पुर निवासी करण सिंह की करीब चार माह पूर्व एक हादसे मेँ कूल्हे की हड्डी टूट गई थी. तब से वह उपचाराधीन थे. परिजनों ने उनका बिस्तर मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में लगाया था, जबकि नीचे परिवार रहता है. उनका बेटा विजयपाल शादी समारोह में गया हुआ था. जबकि नीचे के कमरे में पौत्र और पुत्रवधू सो रहे थे.
बता दें करण सिंह के कमरे में आग लग गई, मकान से धुआं उठता देखकर ग्रामीणों ने परिवार को जानकारी दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसके बाद ग्रामीण व परिजन कमरे में पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वृद्ध की मौत हो चुकी थी, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि, मृतक बीड़ी पीता था. बीड़ी की चिंगारी से बिस्तर में आग लग गई.