मुज़फ्फरनगर : अवैध खनन माफियाओं और ग्रामीणों के बीच जमकर चले ईंट पत्थर, यहां जानिए पूरा मामला….

मुजफ्फरनगर : जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बोपाडा में देर रात को किसान नेपाल सिंह के खेत में अवैध खनन हो रहा था. किसी ने अवैध खनन की सूचना ग्रामीणों को दी. जब ग्रामीण एकत्रित होकर जंगल में पहुंचे तो वहां पर दोनों ओर से बहस होने के बाद अवैध खनन माफियाओं ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया.

अपने बचाव में ग्रामीणों ने भी पत्थरों से हमला किया. औरग्रामीणों की संख्या अधिक होने के कारण खनन माफिया मौके पर ही अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए. खनन माफियाओं की ओर से ग्रामीणों पर फायरिंग होने की बात भी सामने आई है.

बाद में जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद ग्रामीणों की शिकायत पर जेबीसी, तीन डंपर और कार को जब्त कर लिया।पुलिस का कहना है कि फायरिंग नहीं हुई थी, हमे मौके पर कोई नहीं मिला केवल ग्रामीण मिले थे। खनन विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है।

 

Advertisements
Advertisement