मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के खतौली मोड़ पर फिल्मी स्टाइल में बारात की गाड़ियों को रोककर मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है. घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया.
जानकारी के अनुसार, थानाभवन से रतनपुरी के रियावली गांव जा रही बारात की गाड़ियों को खतौली मोड़ के पास 10-15 अज्ञात दबंगों ने रोक लिया. आरोप है कि दबंगों ने एक कार से उतारकर बाराती के साथ मारपीट की और नगदी, सोने की अंगूठी और चेन लूटकर फरार हो गए.
हमले के बाद बारातियों में दहशत फैल गई. घटना से शादी की खुशी गम में बदल गई. पीड़ित परिवार ने पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की.
पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इलाके के लोगों ने बढ़ते अपराध को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने मांग की है कि पुलिस गश्त को बढ़ाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए.